Baba Gangaram Ji Ki Aarti बाबा गंगाराम जी की आरती – बाबा गंगाराम जी की आरती विडियो के साथ इस पोस्ट में प्रकाशित की गयी है.
Baba Gangaram Ji Ki Aarti बाबा गंगाराम जी की आरती
|| बाबा गंगाराम जी की आरती ||
जय हो गंगाराम बाबा जय हो गंगाराम।
कष्ट निवारण मंगल दायक हो सब सुख के धाम।।
जय हो गंगाराम बाबा ………….
सच्चे मन से ध्यान धरे जो उनके सारे नाम।
धन-वैभव वह सब सुख पाता जाने जगत तमाम ।।
जय हो गंगाराम बाबा ………….
प्रात: काल थारी करां वंदना लेकर थारो नाम।
चन्दन पुष्प चढ़ावा थारे और करां प्रणाम ||
जय हो गंगाराम बाबा ………….
रोग शोक काटो थे बका बसो झुंझुनू धाम।
आ मन्दिर जो दर्शन करसी पासी सुख सन्तान।
जय हो गंगाराम बाबा ………….
देवलोक में आप विराजो सारे जग में हो महान।
जो कोई सुमिरण करे आपका हो निश्चय कल्याण ॥
जय हो गंगाराम बाबा ………….
श्रद्धा भाव जो मन में राखे धरे आपका ध्यान।
उसकी रक्षा आप करो नित हो करुणा के धाम।
जय हो गंगाराम बाबा ………….
म्हें हाँ बालक तारा बाबा म्हाने नही कुछ ज्ञान।
हाथ जोड़कर विनती करां म्हें हां भोला नादान॥
जय हो गंगाराम बाबा ………….
सुख सम्पत्ति के देने वाले सदा करो कल्याण।
भूल-चूक म्हारी माफ करो थे देव बड़े बलवान॥
जय हो गंगाराम बाबा ………….
विडियो
बाबा गंगाराम जी की आरती विडियो निचे दिया गया है. आप इन्हें अवस्य देखें.
हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.
Chitragupt Ji Ki Aarti चित्रगुप्त जी की आरती
Brahma Ji Ki Aarti ब्रह्मा जी की आरती
Babosa Maharaj Ki Aarti बाबोसा महाराज की आरती
वीर तेजाजी की आरती Teja Ji Ki Aarti
बाबा गंगाराम जी के धाम के बारे में और जानकारी