Shree Guru Gorakhnath Chalisa | श्री गुरु गोरखनाथ चालीसा

Shree Guru Gorakhnath Chalisa | श्री गुरु गोरखनाथ चालीसा – श्री गुरु गोरखनाथ जी की चालीसा निचे प्रस्तुत है. सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ चालीसा का पाठ करें. बाबा गोरखनाथ जी की कृपा सदा आप सब पर बनी रहे.

Shree Guru Gorakhnath Chalisa | श्री गुरु गोरखनाथ चालीसा

|| दोहा ||

गणपति गिरजा पुत्र को सुमिरु बारम्बार ।
हाथ जोड़ बिनती करू शारद नाम आधार ।।

|| चोपाई ||

जय जय जय गोरक्ष अविनाशी, कृपा करो गुरुदेव प्रकाशी ।

जय जय जय गोरक्ष गुणखानी, इच्छा रुप योगी वरदानी ॥

अलख निरंजन तुम्हरो नामा, सदा करो भक्तन हित कामा ।

नाम तुम्हारो जो कोई गावे, जन्म-जन्म के दुःख नसावे ॥

जो कोई गोरक्ष नाम सुनावे, भूत-पिसाच निकट नही आवे ।

ज्ञान तुम्हारा योग से पावे, रुप तुम्हारा लखा न जावे ॥

निराकर तुम हो निर्वाणी, महिमा तुम्हारी वेद बखानी ।

घट-घट के तुम अन्तर्यामी, सिद्ध चौरासी करे प्रणामी ॥

भरम-अंग, गले-नाद बिराजे, जटा शीश अति सुन्दर साजे ।

तुम बिन देव और नहिं दूजा, देव मुनिजन करते पूजा ॥

चिदानन्द भक्तन-हितकारी, मंगल करो अमंगलहारी ।

पूर्णब्रह्म सकल घटवासी, गोरक्षनाथ सकल प्रकाशी ॥

गोरक्ष-गोरक्ष जो कोई गावै, ब्रह्मस्वरुप का दर्शन पावै ।

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

शंकर रुप धर डमरु बाजै, कानन कुण्डल सुन्दर साजै ॥

नित्यानन्द है नाम तुम्हारा, असुर मार भक्तन रखवारा ।

अति विशाल है रुप तुम्हारा, सुर-नुर मुनि पावै नहिं पारा ॥

दीनबन्धु दीनन हितकारी, हरो पाप हम शरण तुम्हारी ।

योग युक्त तुम हो प्रकाशा, सदा करो संतन तन बासा ॥

प्रातःकाल ले नाम तुम्हारा, सिद्धि बढ़ै अरु योग प्रचारा ।

जय जय जय गोरक्ष अविनाशी, अपने जन की हरो चौरासी ॥

अचल अगम है गोरक्ष योगी, सिद्धि देवो हरो रस भोगी ।

कोटी राह यम की तुम आई, तुम बिन मेरा कौन सहाई ॥

कृपा सिंधु तुम हो सुखसागर, पूर्ण मनोरथ करो कृपा कर ।

योगी-सिद्ध विचरें जग माहीं, आवागमन तुम्हारा नाहीं ॥

अजर-अमर तुम हो अविनाशी, काटो जन की लख-चौरासी ।

तप कठोर है रोज तुम्हारा को जन जाने पार अपारा ॥

योगी लखै तुम्हारी माया, परम ब्रह्म से ध्यान लगाया ।

ध्यान तुम्हार जो कोई लावे, अष्ट सिद्धि नव निधि घर पावे ॥

शिव गोरक्ष है नाम तुम्हारा, पापी अधम दुष्ट को तारा ।

अगम अगोचर निर्भय न नाथा, योगी तपस्वी नवावै माथा ॥

शंकर रुप अवतार तुम्हारा, गोपीचन्द-भरतरी तारा ।

सुन लीज्यो गुरु अर्ज हमारी, कृपा-सिंधु योगी ब्रह्मचारी ॥

पूर्ण आश दास की कीजे, सेवक जान ज्ञान को दीजे ।

पतित पावन अधम उधारा, तिन के हित अवतार तुम्हारा ॥

अलख निरंजन नाम तुम्हारा, अगम पंथ जिन योग प्रचारा ।

जय जय जय गोरक्ष अविनाशी, सेवा करै सिद्ध चौरासी ॥

सदा करो भक्तन कल्याण, निज स्वरुप पावै निर्वाण ।

जौ नित पढ़े गोरक्ष चालीसा, होय सिद्ध योगी जगदीशा ॥

बारह पाठ पढ़ै नित जोही, मनोकामना पूरण होही ।

धूप-दीप से रोट चढ़ावै, हाथ जोड़कर ध्यान लगावै ॥

अगम अगोचर नाथ तुम, पारब्रह्म अवतार ।

कानन कुण्डल-सिर जटा, अंग विभूति अपार ॥

सिद्ध पुरुष योगेश्वर, दो मुझको उपदेश ।

हर समय सेवा करुँ, सुबह-शाम आदेश ॥

सुने-सुनावे प्रेमवश, पूजे अपने हाथ ।

मन इच्छा सब कामना, पूरे गोरक्षनाथ ॥

Video

श्री गोरखनाथ जी चालीसा विडियो निचे दिया गया है. आप सब इस विडियो को अवस्य देखें. इससे आपको श्री गुरु गोरखनाथ चालीसा का पाठ करने में आसानी होगी. उच्चारण करने में आसानी होगी.

आप सब सम्पूर्ण श्रद्धा के साथ श्री बाबा गोरखनाथ चालीसा विडियो को पूरा देखें.

Shree Gorakhnath Chalisa

Source : YouTube

हमारे इस साईट पर उपलब्द्ध अन्य प्रकाशनों को भी देखें.

Shiv Chalisa | श्री शिव चालीसा

Hanuman Chalisa : हनुमान चालीसा

Ganesh Chalisa – श्री गणेश चालीसा

Lakshmi Chalisa : लक्ष्मी चालीसा

Shri Vishnu Chalisa : श्री विष्णुः चालीसा

Bhairav Chalisa : भैरव चालीसा

Shri Ram Chalisa : श्री राम चालीसा

Krishna Chalisa : श्री कृष्ण चालीसा

Get more Chalisa

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

Leave a Comment