Hansa Gayatri Mantra – हंस गायत्री मंत्र – श्री हंस गायत्री मंत्र एक सिद्ध और शक्तिशाली मंत्र है. इस मंत्र के पाठ से मनुष्य बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है.
इसके साथ ही अगर सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री हंस गायत्री मंत्र का पाठ किया जाए तो यश और कृति में बृद्धि होती है. जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है.
Hansa Gayatri Mantra – हंस गायत्री मंत्र
ॐ परम हंसाय विद्महे महा हंसाय धीमहि तन्नो हंस: प्रचोदयात् ||
Om Param Hansay Vidmahe Maha Hansay Dheemahi Tanno Hansa Prachodayat.
How to Chant?
श्री हंस गायत्री मंत्र का पाठ सम्पूर्ण रूप से स्वच्छ और पवित्र होकर ही करें.
सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री हंस गायत्री मंत्र का पाठ करें.
प्रातः काल और संध्या काल का समय श्री हंस गायत्री मंत्र के पाठ के लिए उत्तम माना गया है.
श्री हंस गायत्री मंत्र का पाठ 108 बार करें.
Benefits of Hansa Gayatri Mantra
हंस गायत्री मंत्र का पाठ बहुत ही शुभ फलदायक होता है.
श्री हंस गायत्री मंत्र के पाठ से बुद्धि और ज्ञान में बृद्धि होती है.
यश में बृद्धि होती है.
जीवन में सुख और शान्ति आती है.
जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है.
स्मरण शक्ति में बृद्धि होती है.
Download
अगर आप श्री हंस गायत्री मंत्र को डाउनलोड करना चाहतें हैं तो आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.
हमारे द्वारा प्रकाशित अन्य गायत्री मन्त्रों को भी अवस्य देखें –