Hanuman Shabar Mantra is a very powerful Mantra. हनुमान शाबर मन्त्र बहुत ही शक्तिशाली मन्त्र है. इस मन्त्र का यदि सही तरह से सिद्ध करके जाप किया जाए. तो Hanuman Shabar Mantra / हनुमान शाबर मन्त्र के प्रभाव से बजरंगबली हनुमान अपने भक्त की पुकार पर साक्षात आतें हैं.
हनुमान जी सदा अपने भक्तो की सभी तरह के संकटों से रक्षा करतें हैं. सभी तरह की नकारात्मक शक्तियाँ हनुमान जी के नाम मात्र के स्मरण से भाग जाती है.
समस्त प्रकार के भय का नाश महावीर हनुमान करतें हैं. अगर आपको कभी भी भय लग रहा हो. वो भय चाहे किसी का भी हो हनुमान चालीसा के कुछ श्लोकों के पाठ मात्र से भय का नाश हो जाता है.
Hanuman Shabar Mantra
हनुमान शाबर मन्त्र निचे दी जा रही है. इस मन्त्र को सिद्ध करना पड़ता है. हनुमान शाबर मंत्र को सिद्ध करने के लिए आप किसी योग्य पंडित से जानकारी ले सकतें हैं. अगर यह मन्त्र सिद्ध नहीं किया जाए तो हनुमान जी दर्शन नहीं देतें हैं.
ॐ नमो देव लोक दिविख्या देवी |
जहाँ बसे इस्माईल योगी | छप्पन भैरों | हनुमन्त वीर |
भूत प्रेत दैत्य को मार भगावे |
पराई माया ल्यावे |
लाडू पेड़ा बर्फी सेब सिंघाड़ा पाक बताशा |
मिश्री घेवर बालूसाई लोंग डोडा इलायची |
दाना
तेल देवी काली के ऊपर |
हनुमन्त गाजै |
एती वस्तु में चाहि लाव |
न लावे तो तैंतीस कोटि देवता लावें |
मिरची जावित्री जायफल हरड़े जंगी – हरड़े
बादाम छुहारा मुफरे |
रामवीर तो बतावें बस्ती |
लक्ष्मण वीर पकडावे हाथ |
भूत प्रेत के चलावें हाथ |
हनुमन्त वीर को सब कोऊ गाव |
सौ कोसां का बस्ता लावे |
न लावे तो एक लाख अस्सी हजार वीर |
पैगम्बर लावे |
शब्द साँचा |
फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा |
हनुमान शाबर मंत्र 2
ॐ नमो बजर का कोठा,
जिस पर पिंड हमारा पेठा।
ईश्वर कुंजी ब्रह्म का ताला,
हमारे आठो आमो का जती हनुमंत रखवाला।
हनुमान जाग.
किलकारी मार.
तू हुंकारे.
राम काज सँवारे.
ओढ़ सिंदूर सीता मैया का.
तू प्रहरी राम द्वारे.
मैं बुलाऊँ , तु अब आ.
राम गीत तु गाता आ.
नहीं आये तो हनुमाना
श्री राम जी ओर सीता मैया कि दुहाई
शब्द साँचा.
पिंड कांचा
फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा
उपरोक्त दोनों मन्त्र ही अति शक्तिशाली हैं. आप इनमे से किसी भी मन्त्र को सिद्ध कर सकतें हैं. बिना सिद्ध किये इन मंत्र का प्रभाव नहीं पड़ता है. अगर आपको इन मन्त्रों को सिद्ध करने में कोई परेशानी हो तो आप हनुमान जी के अन्य मन्त्र का जाप कर सकतें हैं. आप हनुमान चालीसा का भी जाप कर सकतें हैं.
हनुमान जी का नाम स्मरण भी काफी शुभ फलदायक होता है. हनुमान जी के नाम के साथ श्रीराम और सीता मैया का नाम अवस्य स्मरण करना चाहिये. इस कलयुग में श्रीराम और हनुमान ही मनुष्य के तारणहार हैं.
वैसे मान्यता है की बजरंगबली अजर अमर हैं. और जहाँ जहाँ भगवान श्रीराम का नाम जाप होता है. वहाँ-वहाँ हनुमान जी सूक्ष्म रूप में अवस्य आतें हैं.
Hanuman Shabar Mantra for Success
हनुमान शाबर मंत्र के नियमित जाप से मनुष्य को जीवन में सफलता मिलती है. हनुमान जी बहुत ही दयालु और भक्त वात्सल्य हैं. वे सदा अपने भक्तों पर कृपा करतें हैं. जीवन में सफलता पाने के लिए सदा हनुमान जी का ध्यान करना चाहिए.
हनुमान शाबर मंत्र के जाप से मनुष्य पर हनुमान जी की कृपा होती है. समस्त तरह के बिघ्न और बाधा दूर होती है.
मनुष्य के अन्दर आत्म बिश्वास आता है. जिससे मनुष्य किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना कर सकता है.
Hanuman Shabar Mantra for Money
हनुमान शाबर मंत्र के प्रभाव से मनुष्य को धन-धान्य की प्राप्ति होती है. जीवन में समृद्धि आती है. जीवन सुखमय बनता है.
Benefits of Hanuman Shabar Mantra
- हनुमान शाबर मंत्र के प्रभाव से मनुष्य को हनुमान जी का साक्षात दर्शन होता है.
- इस मंत्र के प्रभाव से मनुष्य को हनुमान जी की कृपा प्राप्ति होती है.
- हनुमान जी की कृपा से जीवन में सफलता प्राप्ति होती है.
- धन-धान्य की प्राप्ति हनुमान जी की कृपा से होती है.
- नकारात्मक शक्तियों से रक्षा हनुमान जी करतें हैं.
- जीवन में सकारात्मक उर्जा आती है.
- मनुष्य के आत्म-बिश्वास में बृद्धि होती है.
- सभी तरह के भय का नाश होता है.
- रोगों से मुक्ति मिलती है.
हनुमान शाबर मंत्र से सम्बंधित कुछ जानकारी
हनुमान शाबर मन्त्र एक शक्तिशाली मंत्र है. इसका कभी भी दुरूपयोग नहीं करें.
इस मन्त्र के जाप करने की अवधी में मन और तन को शुद्ध और स्वच्छ रखें.
हनुमान जी पर अत्यंत श्रद्धा और बिश्वास रखें.
मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है. इस दिन हनुमान जी का पूजन अवस्य करें.
Also Read / इसे भी जरुर पढ़ें.
बजरंग बाण / Hanuman Bajrang Baan
हनुमान चालीसा / Hanuman Chalisa
मेहंदीपुर बालाजी हनुमान आरती / Mehandipur balaji Hanuman Aarti
सालासर हनुमान जी की आरती / Salasar Hanuman Aarti
हनुमान शाबर मंत्र डाउनलोड
हनुमान शाबर मंत्र को पीडीऍफ़ फ़ॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
हनुमान जी का शक्तिशाली शाबर मंत्र को सिद्ध करने की सरल पूर्ण विधि का उल्लेख करें जिसमें जिसमें हनुमान जी के साक्षात दर्शन होने की संभावना होती है उस मंत्र का सिद्धि हेतु पूर्ण वर्णन बताने की कृपा कीजिए श्रीमान
आप सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान जी की आराधना करें. हनुमान चालीसा और हनुमान शाबर मंत्र का नियमित रूप से भक्तिपूर्वक पाठ करें. हनुमान जी पर सम्पूर्ण बिस्वास रखें. जीवन में अच्छे और सत्कर्म करे. आप पर हनुमान जी की कृपा अवस्य बनी रहेगी. जय श्री राम जय हनुमान.