Kamdev Gayatri Mantra – श्री कामदेव गायत्री मंत्र – श्री कामदेव गायत्री मंत्र एक सिद्ध और शक्तिशाली मंत्र है. जीवन में प्रेम की प्राप्ति के लिए श्री कामदेव गायत्री मंत्र का विधिवत पाठ करना बहुत लाभदायक सिद्ध होता है.
धर्म ग्रंथो और कथाओं के अनुसार काम देव को प्रेम और काम का देवता माना गया है. हमारे जीवन में प्रेम और काम दोनों का बहुत ही महत्व है.
सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री कामदेव गायत्री मंत्र का पाठ करें.
Kamdev Gayatri Mantra – श्री कामदेव गायत्री मंत्र
ॐ कामदेवाय विद्महे पुष्प वाणाय धीमहि तन्नो अनंग प्रचोदयात ||
ॐ कामदेवाय विद्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात् ||
Om Kamdevay Vidmahe Pushp Wanay Dheemahi Tanno Anang Prachodayat.
Om Kamdevay Vidmahe Rati Priyaye Dheemahi Tanno Anang Prachodayat.
How to Chant?
- श्री काम देव गायत्री मंत्र का सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ पाठ करें.
- पहले स्नान आदि कर लें. सम्पूर्ण रूप से पवित्र और स्वच्छ हो जाएँ.
- उसके पश्चात किसी स्वच्छ और पवित्र आसन पर बैठें.
- फिर अपने आप को और आपके आस पास के वातावरण को गंगा जल से पवित्र करें.
- उसके पश्चात आप श्री कामदेव गायत्री मंत्र का श्रद्धा के साथ पाठ करें.
- आप 108 बार श्री कामदेव गायत्री मंत्र का पाठ करें.
Benefits of Kamdev Gayatri Mantra
श्री कामदेव गायत्री मंत्र के पाठ से मनुष्य को कामदेव भगवान की कृपा की प्राप्ति होती है.
जीवन में प्रेम की प्राप्ति श्री कामदेव गायत्री मंत्र के पाठ से होती है.
इस श्रृष्टि के सृजन के लिए और इस श्रृष्टि के सही तरीके से संचालन के लिए काम बहुत जरुरी है. सभी प्राणियों के उपर कामदेव की कृपा होती है. कामदेव की कृपा से ही नयी श्रृष्टि का निर्माण होता रहता है.
श्री कामदेव गायत्री मंत्र के पाठ से निःसंतान को संतान की प्राप्ति होती है.
Shri Kamdev Gayatri Mantra Download
अगर आप श्री कामदेव गायत्री मंत्र को डाउनलोड करना चाहतें हैं तो आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लीक करें. डाउनलोड बटन पर क्लीक करने से आप डाउनलोड पेज पर चलें जायेंगे.
हमारे द्वारा प्रकाशित गायत्री मंत्रो के संग्रह को भी एक बार अवस्य देखें –