Padmavati Mata Ki Aarti पद्मावती माता की आरती

Padmavati Mata Ki Aarti पद्मावती माता की आरती – सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ माता पद्मावती की आरती करना अत्यंत ही मंगलकारी होता है.

Padmavati Mata Ki Aarti पद्मावती माता की आरती

|| पद्मावती माता की आरती ||

पद्मावती माता दर्शन की बलिहारियाँ ।
चक्रेश्वरी माता दर्शन की बलिहारियाँ ।।

पार्श्वनाथ महाराज बिराजै ,मस्तक ऊपर थारे ।
मैया मस्तक ऊपर थारे,

इन्द्र फणेन्द्र नरेन्द्र सभी माँ, खड़े रहें नित द्धारे ।।

HostArmada Affordable Cloud SSD Shared Hosting

पद्मावती माता दर्शन की बलिहारियाँ ……

जो जीव थारो शरणो लीनों ,सब संकट हर लीनों, ।
मैया सब संकट हर लीनों,

पुत्र पौत्र धन सम्पति देकर ,मंगलमय कर दीनों ।।

पद्मावती माता दर्शन की बलिहारियाँ ……

डाकन शाकिन भूत भवानी , नाम लेत भग जायें ।
मैया नाम लेत भग जायें,

वात, पित्त, कफ रोग मिटे और, तन सुखमय हो जाये ।

पद्मावती माता दर्शन की बलिहारियाँ ……

जब जब भीड पडी भक्तों पर , रक्षा आपने कीनीं ।
मैया रक्षा आपने कीनीं,

बैरी का अभिमान घटा कर , इज़्ज़त सबको दीनी ।

पद्मावती माता दर्शन की बलिहारियाँ ……

दीप, धूप और पुष्पहार ले, मैं दर्शन को आयो ।
मैया मैं दर्शन को आयो,

दर्शन कर के मात तुम्हारे, मन वांछित फल पायो ।।

पद्मावती माता दर्शन की बलिहारियाँ ।
चक्रेश्वरी माता दर्शन की बलिहारियाँ ।।

Video

पद्मावती माता की आरती विडियो निचे दिए गएँ हैं. इन विडियो को आप यहीं देख सकतें हैं.

Padmavati Mata Ki Aarti

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी अवस्य ही देखें.

Panch Parmeshthi Ki Aarti पंच परमेष्ठी की आरती

Chandra Prabhu Aarti चन्द्र प्रभु आरती

Shri Parshvanath Bhagwan ki Aarti श्री पार्श्वनाथ भगवान की आरती

Bahubali Bhagwan Ki Aarti बाहुबली भगवान की आरती

Aadinath Bhagwan Ki Aarti आदिनाथ भगवान की आरती

Manibhadra Veer Aarti मणिभद्रवीर आरती

Padmavati Mata Wikipedia page.

Leave a Comment