Shankh Gayatri Mantra – शंख गायत्री मंत्र – श्री शंख गायत्री मंत्र के पाठ जीवन शान्ति और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.
सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री शंख गायत्री मंत्र का पाठ करना चाहिए.
Shankh Gayatri Mantra – शंख गायत्री मंत्र
ॐ पंच जन्याय विद्महे पद्म गर्भाय धीमहि तन्नो शंख: प्रचोदयात् ।।
Om Panch Janyay Vidmahe Padm Garbhay Dheemahi Tanno Shankhah Prachodayat.
How to Chant?
सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री शंख गायत्री मंत्र का पाठ करें.
सम्पूर्ण रूप से शुद्ध और पवित्र होकर ही श्री शंख गायत्री मंत्र का पाठ करें.
आप 108 बार श्री शंख गायत्री मंत्र का पाठ करें.
Benefits
श्री शंख गायत्री मंत्र के पाठ से जीवन में शान्ति आती है.
रोगों और कष्टों से मुक्ति मिलती है.
सुख और समृधि की प्राप्ति होती है.
Shri Shankh Gayatri Mantra Download
अगर आप श्री शंख गायत्री मंत्र को डाउनलोड करना चाहतें हैं तो आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. इससे एक डाउनलोड पेज खुलेगा. जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर पायेंगे.
हमारे द्वारा प्रकाशित अन्य गायत्री मंत्र को भी अवस्य देखें –
Guru Brihaspati Gayatri Mantra
इस साईट में अगर आप किसी भी प्रकार का सुधार चाहतें हैं या फिर किसी मंत्र, स्तोत्र, आरती, चालीसा आदि का प्रकाशन चाहतें हैं तो आप अपने विचार हमें निचे कमेंट बॉक्स में लिखें. आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बहुत ही अमूल्य हैं. इनसे हमें और बेहतर करने में सुविधा मिलती है.
हमारे साईट पर आने के लिए आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद्.