Shiv Chalisa | श्री शिव चालीसा – पाइए महादेव शिव की कृपा

Shiv Chalisa | शिव चालीसा महादेव शिव की कृपा प्राप्ति करने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है. महादेव शिव तो आशुतोष है. वे सदा अपने भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि रखते हैं.

Read in English

शिव की आराधना करने वाला व्यक्ति कभी दुखी नहीं रह सकता है. शिव अपने भक्तों के सारे दुःख हर लेते हैं. शिव अनाथों के नाथ है.

Shiv Chalisa Lyrics in Hindi

Shiv Chalisa Hindi
Shiv Chalisa

॥दोहा॥

जय गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान ।
कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान ॥

॥चौपाई॥

Shiv Chalisa Hindi Lyrics
Shiv Chalisa Lyrics

जय गिरिजा पति दीन दयाला ।
सदा करत सन्तन प्रतिपाला ॥

भाल चन्द्रमा सोहत नीके ।
कानन कुण्डल नागफनी के॥

अंग गौर शिर गंग बहाये ।
मुण्डमाल तन क्षार लगाए ॥

वस्त्र खाल बाघम्बर सोहे ।
छवि को देखि नाग मन मोहे ॥

मैना मातु की हवे दुलारी ।
बाम अंग सोहत छवि न्यारी ॥

कर त्रिशूल सोहत छवि भारी ।
करत सदा शत्रुन क्षयकारी ॥

नन्दि गणेश सोहै तहँ कैसे ।
सागर मध्य कमल हैं जैसे॥

कार्तिक श्याम और गणराऊ ।
या छवि को कहि जात न काऊ ॥

देवन जबहीं जाय पुकारा ।
तब ही दुख प्रभु आप निवारा ॥

किया उपद्रव तारक भारी ।
देवन सब मिलि तुमहिं जुहारी ॥

तुरत षडानन आप पठायउ ।
लवनिमेष महँ मारि गिरायउ ॥

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

आप जलंधर असुर संहारा।
सुयश तुम्हार विदित संसारा ॥

त्रिपुरासुर सन युद्ध मचाई ।
सबहिं कृपा कर लीन बचाई ॥

किया तपहिं भागीरथ भारी ।
पुरब प्रतिज्ञा तासु पुरारी ॥

दानिन महँ तुम सम कोउ नाहीं ।
सेवक स्तुति करत सदाहीं ॥

वेद माहि महिमा तुम गाई ।
अकथ अनादि भेद नहिं पाई ॥

प्रकटी उदधि मंथन में ज्वाला ।
जरत सुरासुर भए विहाला ॥

कीन्ही दया तहं करी सहाई ।
नीलकण्ठ तब नाम कहाई ॥

पूजन रामचन्द्र जब कीन्हा ।
जीत के लंक विभीषण दीन्हा ॥

सहस कमल में हो रहे धारी ।
कीन्ह परीक्षा तबहिं पुरारी ॥

एक कमल प्रभु राखेउ जोई ।
कमल नयन पूजन चहं सोई ॥

कठिन भक्ति देखी प्रभु शंकर
भए प्रसन्न दिए इच्छित वर ॥

जय जय जय अनन्त अविनाशी ।
करत कृपा सब के घटवासी ॥

दुष्ट सकल नित मोहि सतावै ।
भ्रमत रहौं मोहि चैन न आवै ॥

त्राहि त्राहि मैं नाथ पुकारो ।
येहि अवसर मोहि आन उबारो ॥

लै त्रिशूल शत्रुन को मारो ।
संकट ते मोहि आन उबारो ॥

मात-पिता भ्राता सब होई ।
संकट में पूछत नहिं कोई ॥

स्वामी एक है आस तुम्हारी ।
आय हरहु मम संकट भारी ॥

धन निर्धन को देत सदा हीं ।
जो कोई जांचे सो फल पाहीं ॥

अस्तुति केहि विधि करैं तुम्हारी ।
क्षमहु नाथ अब चूक हमारी ॥

शंकर हो संकट के नाशन ।
मंगल कारण विघ्न विनाशन ॥

योगी यति मुनि ध्यान लगावैं ।
शारद नारद शीश नवावैं ॥

नमो नमो जय नमः शिवाय ।
सुर ब्रह्मादिक पार न पाय ॥

जो यह पाठ करे मन लाई ।
ता पर होत है शम्भु सहाई ॥

ॠनियां जो कोई हो अधिकारी ।
पाठ करे सो पावन हारी ॥

पुत्रहीन कर इच्छा जोई ।
निश्चय शिव प्रसाद तेहि होई ॥

पण्डित त्रयोदशी को लावे ।
ध्यान पूर्वक होम करावे ॥

त्रयोदशी व्रत करै हमेशा ।
ताके तन नहीं रहै कलेशा ॥

धूप दीप नैवेद्य चढ़ावे ।
शंकर सम्मुख पाठ सुनावे ॥

जन्म जन्म के पाप नसावे ।
अन्त धाम शिवपुर में पावे ॥

कहैं अयोध्यादास आस तुम्हारी ।
जानि सकल दुःख हरहु हमारी ॥

॥ दोहा ॥

नित्त नेम कर प्रातः ही, पाठ करो चालीसा ।
तुम मेरी मनोकामना, पूर्ण करो जगदीश ॥
मगसिर छठि हेमन्त ॠतु, संवत चौसठ जान ।
स्तुति चालीसा शिवहि, पूर्ण कीन कल्याण ॥

Shiv Chalisa

Rudrashtakam | रुद्राष्टकम  महादेव शिव का महामंत्र

Devotional whatsapp status video download

Shiv Chalisa Benefits

 शिव चालीसा
Shiv Chalisa Benefits

शिव चालीसा से लाभ

शिव चालीसा महादेव शिव को प्रसन्न करने का अत्यंत सरल और सफल उपाय है. शिव चालीसा के पाठ से महादेव शिव की कृपा प्राप्ति होती है.

श्री शिव चालीसा के पाठ से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

शिव भगवान् अपने भक्त की समस्त मनोकामनाएं अवस्य पूर्ण करतें हैं.

भगवान् शिव आशुतोष हैं. वे अत्यंत शीघ्र प्रसन्न हो जातें हैं. उनकी आराधना के लिए सिर्फ मन में श्रद्धा और बिस्वास होना चाहिए.

भगवान् शिव सिर्फ जल और बिल्वपत्र से प्रसन्न होने वाले देवता हैं. वे देवो के देव हैं. वे महादेव है. वे औघरदानी हैं. वे अपने भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करतें हैं.

Shiv Chalisa PDF download

shiv chalisa hindi pdf
shiv chalisa hindi pdf

To download shiv chalisa PDF click the link given below. You can also print Shiv Chalisa.

शिव चालीसा को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर दबाएँ. आप शिव चालीसा को प्रिंट भी कर सकतें हैं.

Shiv Chalisa Pdf Download
Shiv Chalisa Pdf Download

शिव चालीसा पीडीऍफ़ डाउनलोड कोई समस्या

अगर आप सब को शिव चालीसा को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने में अगर कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में लिखें.

शिव जी के इस द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रम् का जाप करें और 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शनों का पुण्य प्राप्त करें.

शिव द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रम् / Shiv Dwadash Jyotirling stotram

भगवान शिव से संबंद्धित हमारे प्रकाशनों को एक बार जरुर देखें.

शिव जी की आरतियों का संग्रह

श्री शिव गायत्री मंत्र

महा मृत्युंजय मंत्र

ॐ नमः शिवाय मंत्र

बिल्वाष्टकम

द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र

शिव पंचाक्षर मंत्र

शिव तांडव स्तोत्रम्

श्री शिव रुद्राष्टकम

शिवाष्टकम

शिव मंत्र

इस शिव चालीसा के प्रकाशन में पूर्ण रूप से सावधानी बरती गयी है. फिर भी अगर कहीं कोई त्रुटी रह गयी हो तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में लिखें. हम उसे जरुर सुधार करेंगे.

भगवान शिव आप सबकी समस्त शुभ मनोकामना पूर्ण करें.

Know more about Mahadev Shiv from Wikipedia

ॐ नमः शिवाय

हनुमान जी को बुलाने वाला सबसे शक्तिशाली मन्त्र अवस्य देखें.

शिव चालीसा के पाठ के लिए सबसे उत्तम दिन कौन सा माना गया है?

शिव चालीसा के पाठ के लिए सभी दिन उत्तम होता है. फिर भी सोमवार के दिन को० श्री शिव चालीसा के पाठ के लिए सबसे उत्तम माना गया है.

महादेव शिव की आराधना के लिए कौन से महीने को सबसे उत्तम माना गया है?

श्रावण महीने को महादेव शिव की आराधना के सबसे उत्तम माना गया है.

कुछ अन्य चालीसा के लिंक –

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

3 thoughts on “Shiv Chalisa | श्री शिव चालीसा – पाइए महादेव शिव की कृपा”

  1. प्रणाम सर
    देवों के देव महादेव की कृपा प्राप्त करने के सरलतम मार्गों में से एक है श्री शिव चालीसा का निष्ठा पूर्वक पाठ करना .. यूँ लगभग हर कोई इस तथ्य से परिचित है .. लेकिन जितने शानदार तरीके से आपने इस लेख से अपने पाठकों को समझाने का प्रयास किया है वह सराहनीय है … आगे भी इसी तरह अपना ज्ञान साझा करके जिज्ञासु पाठकों का मार्गदर्शन करते रहें .. यही शुभकामना है ..
    धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment