Surya Gayatri Mantra – सूर्य गायत्री मंत्र

Surya Gayatri Mantra – सूर्य गायत्री मंत्र : भगवान श्री सूर्य देव महाराज की स्तुति और आराधना करने का महामंत्र है. इस मन्त्र की शक्ति अपार है. अगर इस सूर्य गायत्री मंत्र का सही तरह से पाठ किया जाये तो इसके चामत्कारिक परिणाम प्राप्त होतें हैं.

भगवान सूर्य देव को इस संसार का साक्षात देव माना जाता है. अर्थात आप भगवान् सूर्य देव जी की दर्शन कर सकतें हैं.

सूर्य देव इस संसार के सभी प्राणियों के जीवन के श्रोत हैं. सूर्य देव के ही कारण इस संसार में जीवन का चक्र संभव हो सका है.

Surya Gayatri Mantra – सूर्य गायत्री मंत्र

Surya Gayatri Mantra – सूर्य गायत्री मंत्र

ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात |

Surya Gayatri Mantra
Surya Gayatri Mantra

यह सूर्य मंत्र सबसे अधिक प्रचलित हैं. आप इस मंत्र का जाप कर सकतें हैं. सूर्य देव के अन्य सूर्य गायत्री मंत्र निचे दिए जा रहें हैं. आप इन सभी सूर्य गायत्री मंत्रों का पाठ कर सकतें हैं.

ओम भास्कराय विधमहे दिवा कराया धीमहि तन्नो सूर्य प्रचोदयात |

ओम आस्वादवजया विधमहे पासा हस्ताय धीमहि तन्नो सूर्य प्रचोदयात |

आप सूर्य चालीसा – Surya Chalisa का भी पाठ करें.

Surya Gayatri Mantra Meaning

सूर्य गायत्री मंत्र का हिंदी अर्थ

हे सूर्य देव हम आपकी आराधना करते हैं आप हमें ज्ञान का प्रकाश प्रदान करें, आप हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करें.

Om, Let me meditate on the Sun God, Oh, maker of the day, give me higher intellect, And let Sun God illuminate my mind.

सूर्य गायत्री मंत्र का महत्व (Importance)

सूर्य गायत्री मंत्र एक सिद्ध मंत्र है. इस मंत्र के माध्यम से आप भगवान सूर्य देव जी की आराधना और स्तुति कर सकतें हैं.

भगवान सूर्य देव के इस मंत्र के जाप से भगवान सूर्य देव जी की कृपा प्राप्त कर सकतें हैं.

सूर्य देव की आरती – Surya Dev Ki Aarti

Benefits of Surya Gayatri Mantra

सूर्य गायत्री मंत्र के पाठ से मनुष्य को भगवान सूर्य देव की कृपा की प्राप्ति होती है.

समस्त प्रकार के रोगों से मुक्ति प्रदान करने की शक्ति इस मंत्र में हैं. सही तरह से और सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान सूर्य देव की आराधना और स्तुति करें.

सूर्य गायत्री मंत्र के पाठ से मानसिक शान्ति मिलती है.

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

मन एकाग्र होता है.

Surya Gayatri Mantra PDF

अगर आप सूर्य गायत्री मंत्र को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करना चाहतें हैं तो निचे दिए गए पीडीऍफ़ डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. इससे आप डाउनलोड पेज पर पहुँच जायेंगे. जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर पायेंगे. साथ ही आप इसे सीधे प्रिंट भी कर सकतें हैं.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी अवस्य देखें –

गायत्री मंत्र अर्थ के साथ – Gayatri Mantra with Meaning

श्री शिव गायत्री मंत्र – Shiv Gayatri Mantra

हनुमान गायत्री मंत्र – Hanuman Gayatri Mantra

गणेश गायत्री मंत्र – Ganesh Gayatri Mantra

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

Leave a Comment