Siddhivinayak Aarti श्री सिद्धिविनायक आरती – श्री सिद्धिविनायक जी की आरती लिरिक्स, विडियो और ऑडियो के साथ निचे दी जा रही है.
भगवान श्री गणेश जी की स्तुति करें Ganesh ji ki Aarti श्री गणेश आरती के साथ
Siddhivinayak Aarti श्री सिद्धिविनायक आरती
|| श्री सिद्धिविनायक आरती ||
सुख करता दुखहर्ता, वार्ता विघ्नाची
नूर्वी पूर्वी प्रेम कृपा जयाची
सर्वांगी सुन्दर उटी शेंदु राची
कंठी झलके माल मुकताफळांची
जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति
दर्शनमात्रे मनःकमाना पूर्ति
जय देव जय देव रत्नखचित फरा
तुझ गौरीकुमरा चंदनाची
उटी कुमकुम केशरा
हीरे जडित मुकुट शोभतो
बरा रुन्झुनती नूपुरे चरनी घागरिया
जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति
दर्शनमात्रे मनःकमाना पूर्ति
जय देव जय देव लम्बोदर पीताम्बर
फनिवर वंदना सरल सोंड
वक्रतुंडा त्रिनयना दास रामाचा वाट
पाहे सदना संकटी पावावे
निर्वाणी रक्षावे सुरवर वंदना
जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति
दर्शनमात्रे मनःकमाना पूर्ति
जय देव जय देव शेंदुर लाल चढायो
अच्छा गजमुख को
दोन्दिल लाल बिराजे सूत गौरिहर को
हाथ लिए गुड लड्डू साई सुरवर को
महिमा कहे ना जाय लागत हूँ पद को
जय जय जय जय जय जय जय जी गणराज
विद्यासुखदाता धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मत रमता
जय देव जय देव अष्ट सिधि दासी संकट को
बैरी विघन विनाशन मंगल मूरत अधिकारी
कोटि सूरज प्रकाश ऐसे छबी तेरी
गंडस्थल मद्मस्तक झूल शशि बहरी
जय जय जय जय जय जय जय जी गणराज
विद्यासुखदाता धन्य तुम्हारो दर्शन
मेरा मत रमता जय देव जय देव
भावभगत से कोई शरणागत आवे
संतति संपत्ति सबही भरपूर पावे
ऐसे तुम महाराज मोको अति भावे
गोसावीनंदन निशिदिन गुण गावे
जय जय जी गणराज विद्यासुखदाता
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मत रमता जय देव जय देव
Video
श्री सिद्धिविनायक जी की आरती विडियो निचे दिए गएँ हैं. आप इन विडियो को अवस्य ही देखें.
Shri Siddhivinayak Aarti Audio
श्री सिद्धिविनायक जी की आरती ऑडियो निचे दिया गया है. इसे सुनने के लिए आप प्ले बटन या फिर Listen in Browser को दबाएँ.
भगवान श्री गणेश जी से संबंद्धित अन्य प्रकाशनों को भी देखें –
Ganpati Ki Seva Mangal Meva – गणपति की सेवा मंगल मेवा
Shri Ganesh Aarti – Om Jai Gauri Nandan श्री गणेश आरती – ॐ जय गौरी नंदन
Ganesh Gayatri Mantra – गणेश गायत्री मंत्र : गणपति की कृपा प्राप्ति का महामंत्र
श्री सिद्धिविनायक जी के मंदिर के बारे में और जानकारी के लिए आप विकिपीडिया पेज को देख सकतें हैं.