Ram Aarti राम आरती – Ram ji ki Aarti Lyrics

To get the blessing of Lord Ram, Ram Aarti is a great source. Chanting of Ram ji ki Aarti regularly is very beneficial.

राम आरती ( Aarti Ram Ji Ki ) भगवान् राम जी का आशीर्वाद और कृपा पाने का एक महत्वपूर्ण साधन है. राम जी की आरती करना बहुत ही लाभप्रद सिद्ध होता है.

भगवान राम विष्णु के अवतार है. राम जी की कृपा जिसपर रहती है उसका इस जीवन से उद्धार हो जाता है.

वे सदा अपने भक्तो पर अपनी कृपा दृष्टि रखतें हैं. राम जी की कृपा से मनुष्य के जीवन में शुख और शान्ति आती है.

Aarti Ram Ji Ki

Aarti Shri Ram Ji Ki Video

आरती कीजै रामचन्द्र जी की *
हरि-हरि दुष्टदलन सीतापति जी की **

पहली आरती पुष्पन की माला *
काली नाग नाथ लाये गोपाला **

दूसरी आरती देवकी नन्दन *
भक्त उबारन कंस निकन्दन **

तीसरी आरती त्रिभुवन मोहे *
रत्‍‌न सिंहासन सीता रामजी सोहे **

चौथी आरती चहुं युग पूजा *
देव निरंजन स्वामी और न दूजा **

पांचवीं आरती राम को भावे *
रामजी का यश नामदेव जी गावें **

Shri Ram ki Aarti

aarti shri ram ji ki
aarti shri ram ji ki

Aarti keejai ramachandra ji kee.
Hari-hari dushtadalan sitapati jee kee.

Pahalee aarti pushpan kee maala.
Kaalee naag naath laaye gopaala.

Doosaree aarti devakee nandan.
Bhakt ubaaran kans nikandan.

Teesaree aarti tribhuvan mohe.
Rat‍‌na sinhaasan sita ramajee sohe.

Chauthee aarti chahun yug pooja.
Dev niranjan swaamee aur na dooja.

Paanchaveen aarti raam ko bhaave.
Ram ji ka yash naamadev jee gaaven.

Also Read Ram Chalisa – राम चालीसा

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

How to Chant Shri Ram ki Aarti?

shri ram ji ki aarti
shri ram ji ki aarti
  • श्री राम आरती के लिए प्रातः काल और संध्या काल का समय उचित होता है.
  • राम जी की आरती से पूर्व स्नान करके खुद को स्वच्छ कर लें.
  • उसके पश्चात राम जी की मूर्ति या फिर राम जी की तस्वीर के पास खड़े होकर राम जी की आरती गांवे.
  • राम जी की आरती पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ गाँवे.

Benefits of Shri Ram ki Aarti

Chanting of Ram aarti is very beneficial for Ram devotee. Lord Ram always protects his devotee from problems. Lord Ram gives blessing to his devotee for happy and prosperous life.

राम आरती से भगवान् राम जी की कृपा प्राप्ति होती है. राम भगवान् सदा अपने भक्तो की सभी संकटों से रक्षा करतें हैं. राम जी की कृपा से मनुष्य के जीवन में खुशियाँ आती हैं.

भगवान् राम अपने भक्तों को सभी संकटों का सामना करने की शक्ति देतें हैं. भगवान् राम पतित पावन हैं. उनका अवतरण इस धरा पर दुष्टों का संहार करने के लिए हुआ था.

राम जी की आरती
Ram Aarti

उनके राज्य में प्रजा हमेशा शुख और शान्ति से जीवन यापन करती थी. उनकी जीवन चरित्र से भी राम भक्त काफी कुछ सिख सकतें हैं.

पुराणों के अनुसार जिस पर प्रभु राम जी की कृपा रहती है वह इस जीवन मरण के चक्र से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त होता है.

Hanuman Aarti/हनुमानजी की आरती

Shani Dev Aarti/शनि देव जी की आरती

राम आरती PDF डाउनलोड

To download pdf file select the text and then copy it. Then save the text in pdf formate.

Another method is select the text and copy it. Then save it on word pad. Then convert it to pdf formate by the help of online tools.

If you want direct download link. Then comment it on comment box.

राम जी की आरती
राम चन्द्र जी

पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने के लिए राम आरती को सेलेक्ट करें और कॉपी कर लें. उसके बाद इसे पीडीऍफ़ फ़ॉर्मेट में सेव कर लें.

दूसरा तरीका है आरती को सेलेक्ट और कॉपी कर लें. उसके पश्चात उसे वर्डपैड में सेव कर लें. फिर उसे ऑनलाइन टूल्स की मदद से पीडीऍफ़ में कन्वर्ट कर लें.

अगर आपको डायरेक्ट डाउनलोड लिंक चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखें.

Aarti Shri Ram Ji Ki Hindi Pdf श्री राम जी की आरती को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए पीडीऍफ़ डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.

भगवान श्री राम चन्द्र जी की दूसरी आरती के लिए आप निचे दिए गए page पर जाएँ.

Ramchandra Ji Ki Aarti

आग्रह

श्री राम जी की आरती ( Aarti Shri Ram Ji Ki ) के प्रकाशन में सम्पूर्ण रूप से सावधानी का परिचय दिया गया है. फिर भी अगर कहीं कोई त्रुटी रह गयी हो तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में लिखें.

अगर आप कोई सुझाव या सलाह देना चाहतें हैं तो हमें निचे कमेंट बॉक्स में लिखें. हम आपकी सलाह और सुझाव पर अवस्य ध्यान देंगे.

भगवान श्री राम चन्द्र जी सदा आप सब की रक्षा करें.

जय श्री राम

कुछ अन्य प्रकाशनों की सूचि –

प्रभु श्री राम जी का जन्म कहाँ हुआ था?

प्रभु श्री राम जी का जन्म अयोध्या में हुआ था.

श्री राम चंद्र जी का भव्य मंदिर कहाँ बन रहा है?

प्रभु श्री राम चंद्र जी का भव्य मंदिर अयोध्या में बन रहा है. प्रधानमंत्री मोदीजी के द्वारा श्र राम मंदिर का शिलान्यास किया गया है और मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

आप अपने अनमोल विचार हमें कमेंट बॉक्स में लिखें. जय श्री राम.

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

Leave a Comment