Maihar Wali Sharda Mata Ki Aarti – मैहर वाली शारदा माता की आरती

Maihar Wali Sharda Mata Ki Aartiमैहर वाली शारदा माता की आरती – मध्य प्रदेश के सतना जिले में त्रिकुट पर्वत पर मैहर वाली माता का एक भव्य मंदिर है. यह माँ शारदा का मंदिर है.

इस मंदिर को शक्तिपीठ माना जाता है. यहाँ माता सती की हार गिरी थी. इस मंदिर की बहुत अधिक मान्यता है. इस मंदिर को आल्हा और ऊदल का भी मंदिर माना जाता है. ऐसी मान्यता है की अभी भी माँ की पहली पूजा आल्हा ऊदल ही करते हैं.

मैहर वाली शारदा माता के मंदिर के चमत्कार के बारे में जाने इस विडियो में. इस विडियो को जरुर देखें और जाने माँ शारदा मंदिर के चमत्कार.

Maihar Wali Sharda Mata Ki Aartiमैहर वाली शारदा माता की आरती

Maihar Wali Sharda Mata Ki Aarti
Maihar Wali Sharda Mata Ki Aarti

|| मैहर वाली माता की आरती ||

सुन मेरी देवी पर्वतवासनी ।
कोई तेरा पार ना पाया ॥

पान सुपारी ध्वजा नारियल ।
ले तेरी भेंट चढ़ाया ॥
सुन मेरी देवी पर्वतवासनी ………..

सुवा चोली तेरी अंग विराजे ।
केसर तिलक लगाया ॥
सुन मेरी देवी पर्वतवासनी ………..

नंगे पग मां अकबर आया ।
सोने का छत्र चढ़ाया ॥
सुन मेरी देवी पर्वतवासनी ………..

ऊंचे पर्वत बनयो देवालाया ।
निचे शहर बसाया ॥
सुन मेरी देवी पर्वतवासनी ………..

सत्युग, द्वापर, त्रेता मध्ये ।
कालियुग राज सवाया ॥
सुन मेरी देवी पर्वतवासनी ………..

धूप दीप नैवैध्य आरती ।
मोहन भोग लगाया ॥
सुन मेरी देवी पर्वतवासनी ………..

ध्यानू भगत मैया तेरे गुन गाया ।
मनवांछित फल पाया ॥
सुन मेरी देवी पर्वतवासनी ।
कोई तेरा पार ना पाया ॥
सुन मेरी देवी पर्वतवासनी ………..

इस आरती के अलावा आप निचे दिए गए शारदा माता की आरती के माध्यम से भी माता की आरती कर सकतें हैं.

Sharda Mata Ki Aarti – शारदा माता की आरती

हे शारदे ! कहाँ तू बीणा बजा रही है |
किस मंजुज्ञान से तू जग को लुभा रही है |

किस भाव में भवानी तू मग्न हो रही है,
विनती नहीं हमारी क्यों मात सुन रही है |

हम दीन बाल कब से विनती सुना रहे हैं,
चरणों में तेरे माता हम सिर नवा रहे हैं |

अज्ञान तुम हमारा माँ शीघ्र दूर कर दे,
द्रुत ज्ञान शुभ्र हम में माँ शारदे तू भर दे |

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

बालक सभी जगत के सुत मात है तिहारे,
प्राणों से प्रिय तुझे है हम पुत्र सब दुलारे |

हमको दया मयी ले गोद में पढ़ाओ,
अमृत जगत का हमको मां शारदे पिलाओ |

ह्रदय रुपी पलक में करते है आहो जारी,
हर क्षण ढूंढते है माता तेरी सवारी |

मातेश्वरी तू सुन ले सुन्दर विनय हमारी,
करके दया तू हरले बाधा जगत की सारी |

Video – विडियो

Maihar Wali Sharda Mata Ki Aarti

मैहर वाली शारदा माता के मंदिर के बारे में और जानकारी आप विकिपीडिया से प्राप्त कर सकतें हैं.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी एक बार अवस्य देखें –

Santoshi Mata Ki Aarti Lyrics – संतोषी माता की आरती लिरिक्स

Maha Shivratri Aarti : महा शिवरात्रि आरती

ललिता माता की आरती | Lalita Mata Ki Aarti


Ahoi Mata Ki Aarti | अहोई अष्टमी के दिन करें अहोई माता की आरती

Mata Shakumbhari Devi ki Aarti – माता शाकुम्भरी देवी की आरती
ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

Leave a Comment