लक्ष्मी गायत्री मंत्र – Lakshmi Gayatri Mantra

Lakshmi Gayatri Mantra – लक्ष्मी गायत्री मंत्र : माता लक्ष्मी की आराधना और स्तुति करने के लिए एक सिद्ध मंत्र है. इस मंत्र का प्रभाव बहुत ही व्यापक है. साथ ही यह मंत्र बहुत ही शक्तिशाली है.

सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ नियम पूर्वक श्री लक्ष्मी गायत्री मंत्र का पाठ करने से चामत्कारिक फल की प्राप्ति होती है.

Lakshmi Gayatri Mantra – लक्ष्मी गायत्री मंत्र

ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥

Lakshmi Gayatri Mantra
Lakshmi Gayatri Mantra

Lakshmi Gayatri Mantra Lyrics in English

Om Shri Mahalakshmyae Cha Widmahe Vishnu Patnyae Cha Dhimahi Tanno Lakshmi Prachodayat Om ||

Lakshmi Gayatri Mantra Meaning

Om, Let me meditate on the greatest goddess,Who is the wife of Lord Vishnu, Give me higher intellect, And let Goddess Lakshmi illuminate my mind.

HostArmada Affordable Cloud SSD Shared Hosting

ॐ महालक्ष्मी देवी आप भगवान श्री विष्णु की पत्नी है मैं आपकी आराधना करता हूँ मुझे उच्च बुद्धि प्रदान करें, मुझे सन्मार्ग में प्रेरित करें.

अन्य गायत्री मंत्रों के बारे में जानिये

श्री विष्णुः गायत्री मंत्र

सूर्य गायत्री मंत्र

गणेश गायत्री मंत्र

हनुमान गायत्री मंत्र

श्री शिव गायत्री मंत्र

गायत्री मंत्र

How to chant Lakshmi Gayatri Mantra

  • लक्ष्मी गायत्री मंत्र का पाठ सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ करें.
  • सम्पूर्ण रूप से स्वच्छ और पवित्र होकर ही माँ लक्ष्मी जी की गायत्री मंत्र का पाठ करें.
  • आप रोजाना 108 बार इस मंत्र का पाठ करें.
  • इस मंत्र के पाठ के समय अपना सम्पूर्ण ध्यान माता लक्ष्मी जी पर लगाएं रखें.
  • लक्ष्मी गायत्री मंत्र के पाठ के पश्चात आप लक्ष्मी चालीसा का पाठ कर सकतें हैं.
  • आप लक्ष्मी जी की आरती भी करें.

Benefits of Lakshmi Gayatri Mantra

  • लक्ष्मी गायत्री मंत्र के पाठ के फलस्वरूप मनुष्य को माता लक्ष्मी जी की परम कृपा की प्राप्ति होती है.
  • लक्ष्मी माता की स्तुति और आराधना करने से कभी भी दरिद्रता नहीं सताती है.
  • माता लक्ष्मी धन धान्य प्रदान करती है.
  • सुख सम्पति में माता बृद्धि करती है.
  • लक्ष्मी गायत्री मंत्र के पाठ से मन मस्तिस्क शांत रहता है और एकाग्र रहता है.

Lakshmi Gayatri Mantra PDF

लक्ष्मी गायत्री मंत्र को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. इससे आप डाउनलोड पेज पर पहुँच जायेंगे. जहाँ से आप लक्ष्मी गायत्री मंत्र को आसानी से डाउनलोड कर पायेंगे. साथ ही अगर आप इसे प्रिंट करना चाहें तो एक बटन से इसे प्रिंट कर पायेंगे.

Lakshmi Gayatri Mantra MP3 Audio

लक्ष्मी गायत्री मंत्र MP3 के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

निवेदन

हमने इस पोस्ट के प्रकाशन में सम्पूर्ण सावधानी रखी है. फिर भी अगर इस पोस्ट में कही भी किसी प्रकार की सुधार की जरुरत हो तो आप हमें निचे कमेंट में लिखें. हम अवस्य सुधार करेंगे.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी अवस्य देखें.

Leave a Comment