Hanuman Gayatri Mantra श्री हनुमान गायत्री मंत्र

Hanuman Gayatri Mantra is a very powerful Lord Hanuman Mantra. श्री हनुमान गायत्री मंत्र एक अदभुत और अत्यंत शक्तिशाली मंत्र है. इस मंत्र के नियमित जाप करने वाले हनुमान भक्त पर महावीर हनुमान जी की कृपा हमेशा बनी रहती है.

Hanuman Gayatri Mantra

Shri Hanuman Hanuman gayatri Mantra
Shri Hanuman Gayatri Mantra

श्री हनुमान गायत्री मंत्र

ॐ आंजनेयाय विद्मिहे वायुपुत्राय धीमहि |
तन्नो: हनुमत् प्रचोदयात ||1||

ॐ रामदूताय विद्मिहे कपिराजाय धीमहि |
तन्नो: मारुति: प्रचोदयात ||2||

ॐ अन्जनिसुताय विद्मिहे महाबलाय धीमहि |
तन्नो: मारुति: प्रचोदयात ||3||

Also Read : Hanuman Chalisa Meaning in Hindi

अगर आप सम्पूर्ण श्री हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ करतें हैं तो यह अत्यंत शुभ फलदायक होता है. इसके अलावा आप निचे दिए गए श्री हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ भी अगर करतें हैं तो भी आपको समान ही पूण्य की प्राप्ति होगी. श्री हनुमान गायत्री मंत्र है-

ॐ आंजनेयाय विद्मिहे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो: हनुमत् प्रचोदयात.

हनुमान गायत्री मंत्र का अर्थ है :

हे, अंजना और वायु के पुत्र, मैं आपसे बुद्धि और ज्ञान की प्रार्थना करता हूं।

अर्थ : हे श्री अंजना और वायु के पुत्र श्री हनुमान हमारी आपसे प्रार्थना है की हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करें.

Hanuman Gayatri Mantra Lyrics in English

Om Aanjneyay Widmahe Wayuputray Dhimahi |
Tanno Hanumant Prachodayat ||

Om Ramdutaay Widmahe Kapirajay Dhimahi |
Tanno Maruti Prachodayat ||

Om AnjaniSutaay Widmahe Mahabalaay Dhimahi |
Tanno Maaruti Prachodayat.

Meaning of Hanuman Gayatri Mantra

O, the son of Anjana and Vayu, please I pray to you for intellect and knowledge.

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

Also Read : Hanuman Chalisa Meaning in English

श्री हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ कैसे करें?

  • हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ आप नियमित रूप से रोजाना करें.
  • आप प्रातः काल और संध्या काल तक हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ कर सकतें हैं.
  • एक दम प्रातः काल में हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ करना बहुत ही शुभ होता है.
  • आप हनुमान जी की मूर्ती या फिर तस्वीर के सामने बैठकर हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ करें.
  • सम्पूर्ण रूप से स्वच्छ और पवित्र होकर ही हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ करें.
  • आप 108 बार श्री हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ करें.
  • पाठ करते समय आप अपने ह्रदय को स्वच्छ और हनुमान जी में लगाएं रखें.
  • पूर्ण रूप से श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ करें.
  • मंगलवार के दिन श्री हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ करना अत्यंत ही शुभ फाल्दायक होता है.
  • हनुमान जयन्ती, के दिन भी श्री हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ अवस्य करें.
  • हनुमान गायत्री मंत्र के जाप के पश्चात आप श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी करें.

Read : Hanuman Ji Ki Aarti

Importance of Hanuman Gayatri Mantra

श्री हनुमान गायत्री मंत्र एक शक्तिशाली और सिद्ध हनुमान मंत्र है. इसके पाठ करने से नकारात्मक शक्तियाँ उस स्थान से भाग जाती हैं. साथ ही सकारात्मक उर्जा उस स्थान पर प्रवाहित होने लगती है.

हनुमान जी की कृपा पाने के लिए आप नियमानुसार श्री हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ करें.

Read : Hanuman Shabar Mantra – Hanuman Ji Ko Bulane ka Mantra

Hanuman Gayatri Mantra Benefits

श्री हनुमान गायत्री मंत्र के पाठ से मनुष्य को महावीर श्री हनुमान जी की परम कृपा की प्राप्ति होती है.

समस्त प्रकार के भय का नाश होता है और साधक के अंदर एक आत्मबिस्वास का संचार होता है.

नकारात्मक शक्तियों से बचाव होता है.

इस मंत्र के जाप करने से मन की चिंताओं से मुक्ति मिलती है. एकाग्रता में बृद्धि होती है.

श्री हनुमान गायत्री मंत्र के पाठ से ह्रदय में शान्ति आती है.

रोगों और कष्टों से मुक्ति के लिए आप हनुमान गायत्री मंत्र के साथ हनुमान बाहुक का भी पाठ करें.

श्री हनुमान गायत्री मंत्र विडियो

Hanuman Gayatri Mantra Video

Hanuman Gayatri Mantra PDF

निवेदन : हमने श्री हनुमान गायत्री मंत्र के प्रकाशन में सम्पूर्ण सावधानी रखी है. फिर भी अगर कहीं भी कोई त्रुटी रह गयी हो तो हम आप सब हनुमान जी के भक्तों से क्षमा मांगते हैं. आप हमें अपने विचार कमेंट में लिखें. हम आवश्यक सुधार अवस्य करेंगे.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी अवस्य देखें.

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

1 thought on “Hanuman Gayatri Mantra श्री हनुमान गायत्री मंत्र”

  1. Complete Hanuman Gayatri Mantra 🙏

    “Om Namo Bhagwate Panchavadanaya, maha bala prachandaya, maha bheema parakramaya, Sakala bramhanda nayakaya,sakala bhoota preta pishacha shakini dakini yakshini pootana mahamari, sakala vigna nivaranaya swaha, sakala shatru samharanaya swaha,
    Om Anjaneya vidmahe, mahbalaya dimahi, tanno hanumat prachodayath” 🙏🙏🙏

    Reply

Leave a Comment