Om Namah Shivaya Mantra | ॐ नमः शिवाय मन्त्र महादेव शिव भोले नाथ का सबसे महत्वपूर्ण मन्त्र है. यह मन्त्र महादेव शिव का सबसे शक्तिशाली मंत्र है. इस एक मन्त्र में महादेव शिव के सभी मन्त्रों और श्लोकों का सार है.
इस मन्त्र का प्रभाव बहुत ही व्यापक है. इस मन्त्र में पुरे श्रृष्टि का सार है. इस मन्त्र का स्मरण करना और जाप करना बहुत ही आसान है. अगर आपको कोई अन्य शिव मन्त्र याद नहीं है तो आप इस एक शिव मन्त्र Om Namah Shivaya Mantra | ॐ नमः शिवाय मन्त्र का जाप करें.
महादेव का यह एक मन्त्र के जाप से ही आपको महादेव शिव की असीम अनुकम्पा प्राप्त होगी. इस मन्त्र का यदि सच्चे ह्रदय से नियमित रूप से जाप किया जाए तो यह आपके जीवन से और आपके आस-पास के वातावरण से समस्त नकारात्मक उर्जा को नष्ट कर देगा.
इस मन्त्र के प्रभाव से चारों ओर सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है.
Om Namah Shivaya Mantra | ॐ नमः शिवाय मन्त्र बहुत ही चमत्कारी मन्त्र है. आज के इस पोस्ट में हम लोग इस महामंत्र के बारे में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं. पहले सब लोग प्रेम से बोलिए ॐ नमः शिवाय | Om Namah Shivay.
Om Namah Shivaya Mantra
ॐ नमः शिवाय
Om Namah Shivaya Mantra | ॐ नमः शिवाय हिन्दू धर्म का एक बहुत ही पवित्र मंत्र है. यह मन्त्र हिन्दू धर्म के शैव सम्प्रदाय का एक बहुत ही पवित्र मंत्र है.
यह मंत्र ॐ नमः शिवाय महादेव शिव को समर्पित है. प्राचित समय से ही यह मन्त्र लोगों द्वारा जाप किया जा रहा है. ॐ नमः शिवाय मन्त्र का सर्वप्रथम उल्लेख यजुर्वेदः में मिलता है.
यजुर्वेद के रुद्राष्टाध्यायी में इस मन्त्र का उल्लेख है.
नमः शिवाय का अर्थ ” भगवान शिव को नमस्कार” है . इस मंत्र का एक और अर्थ है ” उस मंगलकारी को प्रणाम”.
Om Namah Shivaya Mantra | ॐ नमः शिवाय मन्त्र में श्रृष्टि के पंचभूत महातत्व का सार छिपा हुआ है.
न : ध्वनि से श्रृष्टि के तत्व पृथ्वी ( धरा ) का बोध होता है.
मः : ध्वनि से श्रृष्टि के जल तत्व का बोध होता है.
शि : ध्वनि श्रृष्टि के अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करता है.
वा : ध्वनि श्रृष्टि के वायु तत्व का प्रतिनिधित्व करता है.
य : ध्वनि श्रृष्टि के आकाश तत्व का बोध करता है.
इस तरह से शिव भोलेनाथ के इस महा मन्त्र में पूरी श्रृष्टि का सार तत्व समाहित है. भोलेनाथ शिव का यह महामंत्र ॐ नमः शिवाय श्रृष्टि का आधार है.
ॐ नमः शिवाय मन्त्र शिव का पंचाक्षर मन्त्र है. श्री शिव पंचाक्षर स्तोत्रम् महादेव शिव के इसी पंचाक्षर मन्त्र का दीर्घ रूप है. शिव पंचाक्षर स्तोत्रम् में ॐ नमः शिवाय मंत्र का बृहद अर्थ प्रस्तुत किया गया है.
Om Namah Shivaya Mantra in Different language
शिवजी के शक्तिशाली मन्त्र ॐ नमः शिवाय को बिभिन्न भाषाओं में किस तरह से लिखा जाता है. यह निचे दिया गया है.
Om Namah Shivay in Bangla
ওঁ নমঃ শিবায়
Om Namah Shivay in Odia
ଓଁ ନମଃ ଶିଵାୟ
Om Namah Shivay in Telugu
ఓం నమః శివాయ
Om Namah Shivay in Kannada
ಓಂ ನಮಃ ಶಿವಾಯ
Om Namah Shivay in Malayalam
ഓം നമഃ ശിവായ
Om Namah Shivay in Tamil
ஓம் நம சிவாய
Om Namah Shivay in Punjabi
ਓਮ ਨਮਃ ਸ਼ਿਵਾਯ
Om Namah Shivay in Gujarati
ૐ નમઃ શિવાય
Om Namah Shivay in Nepali
नमहा शिव
How to Chant Om Namah Shivaya Mantra?
ॐ नमः शिवाय मन्त्र का जाप कैसे करें?
जैसा की मैं पहले ही इस पोस्ट के शुरुआत में बता चूका हूँ की ॐ नमः शिवाय शिव का महामंत्र है. यह मन्त्र बहुत ही शक्तिशाली है. इस मन्त्र का प्रभाव बहुत ही बृहद और शुभ है. इस एक मन्त्र के नियमानुसार जाप से समस्त मन्त्रों का पुण्य प्राप्त हो जाता है.
सिर्फ ॐ नमः शिवाय मन्त्र के जाप से महादेव शिव की असीम कृपा पायी जा सकती है. जरुरत है इस मन्त्र के पाठ करते समय कुछ नियमों का पालन करने की.
अगर आप भी महादेव शिव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो इस विधि से महादेव शिव के इस पावन मन्त्र का पाठ करें.
- ॐ नमः शिवाय | Om Namah Shivaya Mantra का पाठ शिव जी के प्रति पूर्ण श्रद्धा और बिस्वास रख कर करें.
- सर्व प्रथम स्नान आदि करके खुद को स्वच्छ कर लें.
- उसके पश्चात शिवजी की मूर्ती, शिवलिंग या फिर शिवजी की तस्वीर के सामने बैठकर इस मन्त्र का जाप करें.
- इस मन्त्र का जाप किसी भी दिन किया जा सकता है.
- ॐ नमः शिवाय मन्त्र का जाप किसी भी समय किया जा सकता है.
- सोमवार का दिन इस मन्त्र के जाप के लिए बहुत ही शुभ होता है.
- सावन के महीने में तो इस मन्त्र के जाप से बहुत ही शुभ फल की प्राप्ति होती है.
- शिवरात्री में भी इस मन्त्र का जाप बहुत ही उत्तम होता है.
- Om Namah Shivaya Mantra | ॐ नमः शिवाय मन्त्र का जाप 108 बार करें.
- आप किसी रुद्राक्ष की माला को हाथ में लेकर और इससे गिनकर शिव के इस महामंत्र का 108 बार पाठ करें.
- आप ॐ नमः शिवाय मन्त्र का 108 बार जाप करते हुए शिवलिंग पर बिल्वपत्र अर्पित करते हुए भी कर सकते हैं.
- इस बिधि से जाप करने से शिव जी अवस्य प्रसन्न होतें हैं.
- कांवर यात्रा के समय इस मन्त्र का जाप आप अवस्य करें.
- इससे आपको बहुत ही पुण्य फल की प्राप्ति होगी.
- आप इस मन्त्र को किसी गुरु से दीक्षा में लेकर भी जाप कर सकतें हैं.
- अगर आप किसी गुरु से इस मन्त्र की दीक्षा लेकर जाप करते है तो उसका ज्यादा पुण्य फल प्राप्त होता है.
- आप अपने घर के किसी भी श्रेष्ठ जन से इस मन्त्र की दीक्षा ले सकते हैं.
- इस मन्त्र की दीक्षा लेने से पूर्व किसी योग्य पंडित या पुरोहित से परामर्श अवस्य कर लें.
Benefits of Om Namah Shivaya Mantra
ॐ नमः शिवाय मन्त्र का चमत्कारीक लाभ
ॐ नमः शिवाय | Om Namah Shivaya Mantra काफी चमत्कारी मंत्र है. यह मन्त्र शिवजी का श्रेष्ठ मन्त्र है. अगर आप महादेव शिव का कोई भी मन्त्र नहीं जानतें हैं. या फिर आपको शिवजी के अन्य मंत्रो को याद करने या उच्चारण करने में परेशानी होती है. तो आप सिर्फ इस एक मन्त्र ॐ नमः शिवाय का जाप करें. इस एक मन्त्र के जाप से ही आपको महादेव शिव की असीम अनुकम्पा की प्राप्ति हो जायेगी.
- इस शिव मन्त्र के जाप से आपको महादेव शिव की असीम कृपा की प्राप्ति होगी.
- महादेव शिव की आराधना के लिए यह बहुत ही श्रेष्ठ मन्त्र है.
- इस मन्त्र के जाप से आपको मन में असीम शान्ति की अनुभूति होगी.
- ॐ नमः शिवाय | Om Namah Shivaya Mantra के जाप से आपके चारो ओर से और आपके जीवन से नकारात्मक ऊर्जा ( Negative Energy ) नष्ट हो जाती है.
- इस मन्त्र के जाप से सकारात्मक ऊर्जा ( Positive Energy ) का प्रवाह होने लग जाता है.
- अगर इस मन्त्र का नियमित जाप किया जाए तो बहुत सारे शारीरिक रोगों पर इसका चमत्कारिक प्रभाव मिलता है.
- इस मंत्र के जाप से शारीरिक रोगों से मुक्ति मिलती है.
- मानसिक विकारों में इस मन्त्र का चमत्कारिक प्रभाव देखा गया है.
- इस मन्त्र का नियमित जाप मानसिक शान्ति प्रदान करता है.
- मनुष्य के आत्म बिस्वास में बृद्धि इस मन्त्र के जाप से होती है.
- आध्यात्मिक दृष्टि से भी इस मन्त्र का चमत्कारिक प्रभाव है.
- चिकित्सीय दृष्टि से भी इस मन्त्र का चमत्कारिक प्रभाव पड़ता है.
- जीवन में शुख और शान्ति इस मन्त्र के जाप से आती है.
- महादेव शिव की कृपा से शिव भक्त के जीवन में खुशियाँ आती है.
- धन संपत्ति में बृद्धि होती है.
- बिद्धार्थियों के लिए यह मन्त्र बहुत ही चमत्कारिक है.
- अगर बिद्धार्थी गण इस मन्त्र का जाप करते हैं तो इससे उनको मानसिक शान्ति मिलती है.
- एकाग्रता में बृद्धि होती है.
- जिससे उनकी स्मरण शक्ति बढती है.
- जिससे उन्हें पाठ याद करने में आसानी होती है.
- परीक्षा आदि का भय समाप्त होता है.
- निराशा से मुक्ति मिलती है.
Om Namah Shivay Mantra Video
भगवान शिव से सम्बंधित हमारे इन प्रकाशनों को अवस्य देखें.
भगवान शंकर की आरती / Shankar Bhagwan ki aarti