Chandra Gayatri Mantra – चन्द्र गायत्री मंत्र – चन्द्र गायत्री मंत्र एक बहुत सिद्ध और शक्तिशाली मंत्र है.
इस मंत्र के सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ जाप करने से मन और ह्रदय में शान्ति आती है. जीवन में सुख और शान्ति आती है. रोगों और कष्टों से मुक्ति मिलती है.
Chandra Gayatri Mantra – चन्द्र गायत्री मंत्र
ॐ अमृतंगाय विद्महे, कलारुपाय धीमहि, तन्नो सोम प्रचोदयात् ।।
आप इस मंत्र के अलावा निचे दिए गए मंत्र का भी पाठ कर सकतें हैं.
ॐ क्षीरपुत्राय विद्महे अमृततत्त्वाय धीमहि तन्नो चन्द्र: प्रचोदयात् ।।
Chandra Gayatri Mantra Lyrics
Om Amritgangaay Vidmahe Kalarupaay Dheemahi Tanno Som Prachodayat.
Om Kshirputraay Vidmahe Amrittatwaay Dheemahi Tanno Chandra Prachodayat.
How to chant?
चन्द्र गायत्री मंत्र का पाठ आप सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ करें.
प्रातः काल और संध्या काल का समय श्री चन्द्र गायत्री मंत्र के पाठ के लिए उत्तम होता है.
सम्पूर्ण रूप से स्वच्छ और पवित्र होकर ही श्री चन्द्र गायत्री मंत्र का पाठ करें.
आप श्री चन्द्र गायत्री मंत्र का पाठ 108 बार करें.
Benefits
श्री चन्द्र गायत्री मंत्र के पाठ से मनुष्य के मन और ह्रदय में शान्ति मिलती है.
मानसिक तनाव कम होता है.
रोगों और कष्टों से मुक्ति मिलती है.
स्मरण शक्ति में बृद्धि होती है.
जीवन में सुख और शान्ति की प्राप्ति होती है.
Download
श्री चन्द्र गायत्री मंत्र को अगर आप डाउनलोड करना चाहतें हैं तो आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. इससे एक डाउनलोड पेज खुलेगा. जहाँ से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर पायेंगे.
अन्य गायत्री मंत्रो को भी अवस्य देखें –