Shri Ram Gayatri Mantra – श्री राम गायत्री मंत्र – प्रभु श्री राम चन्द्र जी की आराधना और स्तुति करें इस श्री राम गायत्री मंत्र के पाठ से. श्री राम गायत्री मंत्र एक सिद्ध और शक्तिशाली मंत्र है. इस मंत्र का प्रभाव बहुत ही व्यापक है.
श्री राम चन्द्र जी की कृपा पाने के लिए आप श्री राम गायत्री मंत्र का नियमानुसार पाठ करें.
Shri Ram Gayatri Mantra – श्री राम गायत्री मंत्र
ॐ दाशरथये विद्महे, सीता वल्लभाय धीमहि, तन्नो रामा: प्रचोदयात् ।।
आप निचे दिए गए श्री राम गायत्री मंत्र का भी पाठ कर सकतें हैं. दोनों ही समान रूप से फलदायी है.
ॐ भरताग्रजाय विद्महे सीतावल्लभाय धीमहि तन्नो राम: प्रचोदयात् ।।
Shri Ram Gayatri Mantra Lyrics
Om Dashrathye Vidmahe Sita Wallabhay Dheemahi Tanno Rama Prachodayat.
Om Bharatagrajaay Vidmahe Sitawallabhay Dheemahi Tanno Ramah Prachodayat.
Shri Ram Gayatri Mantra Meaning
उस प्रभु श्रीराम जी की स्तुति करता हूँ जो की श्री दशरथ जी के पुत्र और सिया जी के वर हैं, आप श्री राम प्रभु हमें अपनी शरण प्रदान करें और हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करें.
Om, Let me meditate on the son of Dasharatha, Oh, consort of Sita, give me higher intellect, and let God Rama illuminate my mind.
How to Chant?
श्री राम गायत्री मंत्र का पाठ सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ करें.
सम्पूर्ण रूप से स्वच्छ और पवित्र होकर ही श्री राम गायत्री मंत्र का पाठ करें.
प्रातः काल और संध्या काल में श्री राम गायत्री मंत्र का पाठ करना शुभ होता है.
आप 108 बार श्री राम गायत्री मंत्र का पाठ करें.
आप इसके साथ श्री राम चालीसा और श्री राम स्तुति का भी पाठ कर सकतें हैं.
पूजन के पश्चात आप श्री राम जी की आरती करें.
Benefits
श्री राम गायत्री मंत्र के पाठ से प्रभु श्री राम चन्द्र जी की कृपा मनुष्य को प्राप्त होती है.
मन में शान्ति और प्रसन्नता का अनुभव होता है.
नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. सकारात्मक उर्जा प्रवाहित होने लगती है.
एकाग्रता और आत्मबिस्वास में बृद्धि होती है.
Download
अगर आप श्री राम गायत्री मंत्र को डाउनलोड करना चाहतें हैं तो आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.
Read more –