Indra Gayatri Mantra – इंद्र गायत्री मंत्र – इंद्र गायत्री मंत्र एक सिद्ध और शक्तिशाली मंत्र है. इंद्र देव की आराधना और स्तुति करने के लिए आप श्री इंद्र गायत्री मंत्र का पाठ कर सकतें हैं.
सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री इंद्र गायत्री मंत्र का पाठ करें.
Indra Gayatri Mantra – इंद्र गायत्री मंत्र
ॐ सहस्त्रनेत्राय विद्महे वज्रहस्ताय धीमहि तन्नो इन्द्रः प्रचोदयात् ||
Om Sahastranetraay Vidmahe Vajra Hastaay Dheemahi Tanno Indrah Prachodayat.
Indra Gayatri Mantra Meaning
English Meaning
Om, Let us meditate on Indira, the Lord with a thousand eyes. May that great God who holds the invincible thunderbolt in his hand inspire and illumine our mind and understanding.
Hindi Meaning
ॐ हम उस भगवान श्री इंद्र का ध्यान करें जिनके हजार नेत्र हैं और जो अपने हाथों में वज्र को धारण किये हैं. वो भगवान इंद्र हमारी बुद्धि और मन को ज्ञान का प्रकाश दें और हमें सन्मार्ग में प्रेरित करें.
How to Chant?
सम्पूर्ण रूप से पवित्र और स्वच्छ होकर श्री इंद्र गायत्री मंत्र का पाठ करें.
श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री इंद्र गायत्री मंत्र का पाठ करें.
108 बार श्री इंद्र गायत्री मंत्र का पाठ करें.
Benefits
श्री इंद्र गायत्री मंत्र के पाठ से अकाल, महामारी आदि से बचाव होता है.
प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा होती है.
दुःख और दारिद्र्ता दूर होती है.
धन धान्य में बृद्धि होती है.
Shri Indra Gayatri Mantra Download
अगर आप श्री इंद्र गायत्री मंत्र को डाउनलोड करना चाहतें हैं तो निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. इससे डाउनलोड पेज खुल जाएगा. जहाँ से आप श्री इंद्र गायत्री मंत्र को आसानी से डाउनलोड कर पायेंगे.
हमारे द्वारा प्रकाशित अन्य गायत्री मंत्रो को भी अवस्य देखें –
Guru Brihaspati Gayatri Mantra