Aakash Gayatri Mantra – आकाश गायत्री मंत्र – आकाश गायत्री मंत्र एक सफल मंत्र है. इस मंत्र के श्रद्धा और भक्ति के साथ पाठ करने से अद्भुत फल प्राप्ति होती है.
आकाश को हमारे पंच तत्वों में गिना जाता है. पांच तत्वों के योग से इस श्रृष्टि का निर्माण हुआ है. उसमे आकाश भी एक तत्व है.
आकाश गायत्री मंत्र का सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ पाठ करें.
Aakash Gayatri Mantra – आकाश गायत्री मंत्र
ॐ आकाशाय च विद्महे नभो देवाय धीमहि, तन्नो गगनं प्रचोदयात् ||
Om Aakashaay Cha Vidmahe Nabho Devaay Dheemahi Tanno Gaganam Prachodayat.
How to Chant?
सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री आकाश गायत्री मंत्र का पाठ करें.
सम्पूर्ण रूप से पवित्र और स्वच्छ होकर श्री आकाश गायत्री मंत्र का पाठ करें.
आकाश गायत्री मंत्र का पाठ 108 बार करें.
Benefits of Aakash Gayatri Mantra
श्री आकाश गायत्री मंत्र से अगर पञ्च तत्वों में से आकाश तत्व में कोई भी खराबी हो तो उसका निदान हो जाता है.
सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री आकाश गायत्री मंत्र के पाठ से शारीरिक व्याधियों से मुक्ति मिलती है.
इसके अलावा मानसिक शान्ति मिलती है.
जीवन में आने वाले कष्टों और तकलीफों से मुक्ति मिलती है.
शारीरिक बल में बृद्धि होती है.
जीवन में सुख और शान्ति आती है.
Download
अगर आप श्री आकाश गायत्री मंत्र को डाउनलोड करना चाहतें हैं तो निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. इससे आप डाउनलोड पेज पर पहुँच जायेंगे. जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर पायेंगे.
हमारे द्वारा प्रकाशित अन्य गायत्री मंत्र के संग्रह को अवस्य देखें –
Guru Brihaspati Gayatri Mantra