Mangal Gayatri Mantra – मंगल गायत्री मंत्र – मंगल गायत्री मंत्र एक सिद्ध और शक्तिशाली मंत्र है. मंगल ग्रह की स्तुति और आराधना करने के लिए श्री मंगल गायत्री मंत्र का पाठ अत्यंत ही शुभ होता है.
सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री मंगल गायत्री मंत्र का पाठ करने से बहुत ही शुभ फल की प्राप्ति होती है.
जीवन में सदा सुख और शान्ति का निवास रहता है.
Mangal Gayatri Mantra – मंगल गायत्री मंत्र
ॐ अंगारकाय विद्महे शक्तिहस्ताय धीमहि तन्नो भोम: प्रचोदयात् ।।
Om Angarkay Vidmahe Shaktihastaay Dheemahi Tanno Bhomah Prachodayat.
How to chant?
मंगल गायत्री मंत्र का पाठ सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ करें.
प्रातः काल और संध्या काल का समय श्री मंगल गायत्री मंत्र के पाठ के लिए उत्तम होता है.
सम्पूर्ण रूप से पवित्र और स्वच्छ होकर ही श्री मंगल गायत्री मंत्र का पाठ करें.
आप 108 बार श्री मंगल गायत्री मंत्र का पाठ करें.
Mangal Gayatri Mantra Benefits
श्री मंगल गायत्री मंत्र के पाठ से आप मंगल ग्रह या मंगल देव की स्तुति कर सकतें हैं.
इस मंत्र के पाठ से जीवन में सुख और शान्ति आती है.
दुःख और कष्टों से मुक्ति मिलती है.
Download
अगर आप श्री मंगल गायत्री मंत्र को डाउनलोड करना चाहतें हैं तो आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. इससे एक नया पेज खुलेगा. जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर पायेंगे.
अन्य गायत्री मंत्र –