Shri Shani Aarti : Jai Shani Deva श्री शनि आरती : जय शनि देवा

Shri Shani Aarti : Jai Shani Deva

श्री शनि आरती : जय शनि देवा. Shri Shani Aarti : Jai Shani Deva Aarti in Hindi, PDF, Lyrics, Video and Download.

Jai Shani Deva Jai Shani Deva Aarti in English

Shri Shani Aarti : Jai Shani Deva Aarti

श्री शनि आरती : जय श्री शनिदेवा आरती

जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा ।

अखिल सृष्टि में कोटि-कोटि जन,
करें तुम्हारी सेवा ।
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा …….

जा पर कुपित होउ तुम स्वामी,
घोर कष्ट वह पावे ।
धन वैभव और मान-कीर्ति,
सब पलभर में मिट जावे ।

राजा नल को लगी शनि दशा,
राजपाट हर लेवा ।
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा ………

जा पर प्रसन्न होउ तुम स्वामी,
सकल सिद्धि वह पावे ।
तुम्हारी कृपा रहे तो,
उसको जग में कौन सतावे ।

ताँबा, तेल और तिल से जो,
करें भक्तजन सेवा ।
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा …………..

हर शनिवार तुम्हारी,
जय-जयकार जगत में होवे ।
कलियुग में शनिदेव महात्तम,
दु:ख दरिद्रता धोवे ।

करू आरती भक्ति भाव से,
भेंट चढ़ाऊं मेवा ।
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा ………

English Version

Shani Chalisa | श्री शनि चालीसा

Shani Mantra | श्री शनि मन्त्र

निवेदन

शनिदेव भगवान की आरती को हमेशा सच्चे ह्रदय से गावें. शनिदेव महाराज आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखेंगे. दुःख और दरिद्रता से मुक्ति देंगे.

शनिदेव महाराज को इस श्रृष्टि का न्यायाधीश मन जाता है. वे हमें अपने किये हुए कर्मो का फल देतें हैं. अगर हमारे कर्म अच्छे हुए तो वे हमें सुख और शान्ति का वरदान देतें हैं. और अगर हमारे कर्म पाप और अधर्म से युक्त हुए तो वे हमें दंड देतें हैं. इसलिए हमेशा ही सही और धर्म कर्म करें. पाप कर्मों से हमेशा दूर ही रहें. तभी हमें श्री शनिदेव जी की कृपा की प्राप्ति होगी.

हमने श्री शनिदेव की आरती के प्रकाशन में सम्पूर्ण रूप से सावधानी रखी है. फिर भी अगर कहीं भी कोई भी त्रुटी आप सबको नजर आये तो आप हमें कृपया हमें निचे कमेंट बॉक्स में लिखें. हम उसे सुधारने की अवस्य कोशिश करेंगे.

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

Donate | सहायता

अगर आप हमें कोई सहायता या डोनेट करना चाहतें हैं तो हमारे डोनेट पेज पर जाएँ और अपनी इच्छानुसार हमें सहायता प्रदान कर सकतें हैं. इसके लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे.

डोनेट / सहायता / DONATE US

Shri Shani Aarti : Jai Shanideva Aarti PDF Download

अगर आप शनिदेवा आरती : जय शनिदेवा को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करना चाहतें हैं तो कृपया निचे दिए गए पीडीऍफ़ डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. आप इसे प्रिंट भी कर सकतें हैं.

हमारे अन्य प्रकाशन :

Shani Dev Ki Aarti : जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी

शनि धाम के बारे में और जाने विकिपीडिया से.

ChemiCloud - Excellent Web Hosting Services

Leave a Comment